scorecardresearch

Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा को लगाएं इसका भोग, देखें

आज चैत्र नवरात्र का चौथा दिन है. नवरात्र पर देश के मंदिरों की रौनक देखते ही बन रही है. आज भी माता के दर्शन के लिए सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. नवरात्र के चौथे दिन मां दुर्गा के चौथे स्वरूप देवी कूष्मांडा की पूजा-अर्चना की जाती है. शास्त्रों के अनुसार अपनी मंद मुस्कुराहट और अपने उदर से ब्रह्मांड को जन्म देने के कारण इन्हें कूष्मांडा देवी के नाम से जाना जाता है. मां कूष्मांडा की आठ भुजाएं हैं. मां को अष्टभुजा देवी के नाम से भी जाना जाता है. मां कूष्मांडा को भोग में मालपुआ चढ़ाया जाता है. देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें.

Today is the fourth day of Navratri and on the fourth day of Chaitra Navratri Maa Kushmanda is worshipped. Navratri is a nine-day long Hindu festival dedicated to Goddess Durga during which nine forms of Goddess Durga are worshipped. Watch this video for top news updates.