scorecardresearch

GNT Express: भारत की जीत के लिए देशभर में हो रही दुआएं, बरसाने में मनाई गई लट्ठमार होली... देखिए सुबह की बड़ी हेडलाइन्स

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे. 2013 के बाद भारत के पास खिताब जीतने का मौका है. उधर, बरसाने में लट्ठमार होली मनाई गई. राधा रानी की नगरी में भक्त होली मनाते हुए मस्त नजर आए. देखिए दिन की ऐसी ही बड़ी हेडलाइन्स, जीएनटी एक्सप्रेस पर.