चारधाम यात्रा में आस्था का नया रिकॉर्ड बनने के बाद अब शीतकालीन दर्शन यात्रा की शुभ शुरुआत हो गई है। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की अगुवाई में श्रद्धालुओं का जत्था खुशी मठ पहुंचा। शीतकालीन पूजा के महत्व पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा, 'कपाट बंद होने के बाद बंद नहीं होती पूजा, शीतकाल में बदले जाते हैं पूजा स्थल, दर्शन से वही लाभ मिलते हैं जो गर्मी में दर्शन से मिलते हैं।' दूसरी ओर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की 8053 पंचायतों में अत्याधुनिक पंचायत भवन बनाने का ऐलान किया है, जिससे ग्रामीणों को प्रमाण पत्र और सरकारी कार्यों के लिए प्रखंड के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देवघर के बाबा वैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना की और नए बीजेपी दफ्तर का उद्घाटन किया।