उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है, केदारनाथ में पहले दिन रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और अब बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तैयारी है. उत्तर प्रदेश में वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने गंगा एक्सप्रेसवे पर पहली बार रात में लैंडिंग का अभ्यास किया. वहीं, देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है, दिल्ली में रिकॉर्ड बारिश हुई जबकि महाराष्ट्र में गर्मी का प्रकोप है और गुजरात समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट है.