प्रभु यीशु के जन्मदिवस पर चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं और अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर मौजूद एक्सपीडिशन 74 के अंतरिक्ष यात्रियों ने भी दुनिया को बधाई संदेश भेजा. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाई जा रही है. वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 'अटल कैंटीन' योजना का शुभारंभ किया है, जिसके तहत श्रमिकों को सिर्फ 5 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आज पहली बार कमर्शियल उड़ानों का संचालन शुरू हुआ, जिसका स्वागत वाटर कैनन सैल्यूट से किया गया. अयोध्या में राम मंदिर के लिए इंदौर से एक विशेष रत्न जड़ित प्रतिमा भी दान की गई है.