देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ का असर दिख रहा है। उत्तरकाशी में रेस्क्यू अभियान जारी है, जहां आईटीबीपी और एनडीआरएफ के जवान मिशन जिंदगी में जुटे हैं। अब तक 200 लोगों को बचाया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया। हर्षुल में बादल फटने के बाद यातायात प्रभावित हुआ है और राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आया है। ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर भी आवागमन बाधित है। उत्तराखंड में खराब मौसम के कारण केदारनाथ यात्रा पर रोक लगी हुई है.