अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां चल रही हैं, जिसमें एक लेज़र लाइट शो भी शामिल है। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज का दौरा कर माघ मेले की तैयारियों का जायजा लिया और मुंबई में एक शांति पुरस्कार समारोह में अभिनेता शाहरुख खान शामिल हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'दिव्य और भव्य होगा अजवार का माघ मेला'।