गुड न्यूज़ टुडे के इस बुलेटिन में देखिए देश और दुनिया की बड़ी खबरें. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने पनवेल स्थित अपने फार्महाउस पर परिवार और दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर एमएस धोनी, संजय दत्त और संगीता बिजलानी जैसी हस्तियां शामिल हुईं. वहीं, खेल जगत में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को तीसरे टी-20 मैच में 8 विकेट से हरा दिया. शेफाली वर्मा ने 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए नाबाद 79 रन बनाए. इसके अलावा, उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर जारी है, जबकि हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना है. वीर बाल दिवस के मौके पर देश भर में चार साहिबजादों को श्रद्धांजलि दी गई.