देश के पहाड़ी राज्यों में कुदरत का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. बद्रिनाथ धाम, मनाली और चंबा में भारी बर्फबारी से चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. जहां एक ओर सैलानी इस मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं, वहीं सोनमर्ग में आए एवलांच ने चिंता बढ़ा दी है. राजनीतिक गलियारे में आज का दिन महत्वपूर्ण रहा, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ संसद के बजट सत्र की शुरुआत हुई.