scorecardresearch

वैक्सीन मैत्री अभियान फिर होगा शुरू, नेपाल, म्यांमार और बांग्लादेश भेजी जाएगी वैक्सीन! देखें GNT एक्सप्रेस

भारत सरकार का वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम फिर से रफ्तार पकड़नेवाला है. भारत ने कई देशों को कोरोना टीके भेजने का फैसला किया है. इसके तहत नेपाल, म्यांमार, बांग्लादेश को कोविशील्ड की 10-10 लाख डोज भेजी जाएगी. वहीं कोवैक्सीन की 10 लाख डोज ईरान भेजी जाएगी. ब्रिटेन ने कोविशील्ड की दोनों डोज ले चुके भारतीय मुसाफिरों को क्वारंटीन से छूट देने का ऐलान किया है. ब्रिटिश उच्चायुक्त ने बताया कि यह सुविधा 11 अक्टूबर से लागू होगी. भारत आने वाले विदेशी सैलानियों को 15 अक्टूबर से टूरिस्ट वीजा मिलेगा. अभी यह सुविधा चार्टर्ड विमान से आने वाले विदेशी सैलानियों के लिए होगी. 15 नवंबर से बाकियों को भी वीजा मिलेगा. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.

India will resume its Vaccine Maitri initiative soon. The central government will supply vaccines to Nepal, Myanmar, Bangladesh, and Iran. Watch GNT express.