scorecardresearch

चेन्नई में चक्रवाती Cyclone Michaung की आहट, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश... देखिए आज की बड़ी खबरें

चेन्नई में चक्रवाती तूफान मिचौंग की आहट दिखने लगी है. तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश शुरू हो गई है. अलर्ट जारी कर दिया गया है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश सहित ओडिशा, पुडुचेरी में NDRF मुस्तैद है.

The sound of cyclonic storm Michong has started appearing in Chennai. Heavy rains have started in many parts of Tamil Nadu and Andhra Pradesh. An alert has been issued. NDRF is ready in Tamil Nadu, Andhra Pradesh, Odisha and Puducherry.