scorecardresearch

हिंद महासागर में भारतीय नौसेना को नई मजबूती, देश को मिला शक्तिशाली INS विशाखापत्तनम

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज देश को आइएनएस विशाखापत्तनम समर्पित कर दिया. आइएनएस विशाखापत्तनम गाइडेड मिसाइल से लैस के साथ 75 फीसदी देशी युद्धपोत है. इससे हिंद महासागर में भारतीय नौसेना को मजबूती मिलेगी. आईएनएस विशाखापट्टनम बराक और ब्रह्मोस मिसाइल से लैस है. जो दुश्मन के हमले में रोकने के साथ पलटवार भी करेगा. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.

Defense Minister Rajnath Singh dedicated INS Visakhapatnam to the nation today. INS Visakhapatnam is a 75 percent indigenous warship armed with guided missiles. This will strengthen the Indian Navy in the Indian Ocean. INS Visakhapatnam is equipped with Barak and BrahMos missiles.