दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है, जिससे लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. आज भैया दूज के अवसर पर उत्तराखंड में श्री केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं. वहीं, छठ महापर्व को लेकर दिल्ली में यमुना घाटों की सफाई का जायजा बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और मनजिंदर सिंह सिरसा ने लिया. छठ के लिए घर लौट रहे लोगों की भारी भीड़ के कारण रेलवे स्टेशनों पर अफरातफरी का माहौल है, जिसके चलते रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. काशी विश्वनाथ धाम में भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बाबा को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया.