दिल्ली में 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों को आज से ईंधन नहीं मिलेगा; प्रदूषण के चलते सरकार ने यह फैसला लिया है और उल्लंघन पर ₹10,000 तक का जुर्माना लगेगा. आज नौसेना को रूस में निर्मित आयन इस्तेमाल युद्धपोत मिलेगा, जो एंटी सबमरीन वारफेयर के लिए डिज़ाइन किया गया है और 20,000 किलोमीटर का सफर करेगा. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ का दौर जारी है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी 2 जुलाई से 10 जुलाई तक पांच देशों की यात्रा पर रहेंगे और अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होगी.