scorecardresearch

Top News: दिल्ली-NCR में बारिश के बाद लोगों को मिली गर्मी से राहत, देखें आज की बड़ी खबरें

देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और जलभराव से जनजीवन प्रभावित हुआ है. दिल्ली-एनसीआर, गुरुग्राम, सवाईमाधोपुर, धौलपुर, निवाड़ी, झांसी, रीवा, कानपुर और छतरपुर सहित विभिन्न स्थानों पर मूसलाधार बारिश के कारण सड़कें, पुल और रेलवे ट्रैक प्रभावित हुए हैं. कई इलाकों में जलभराव और भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे आवागमन में बाधा आई है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. झारखंड में 13 से 15 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम के कारण 249 सड़कें बंद कर दी गई हैं. गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.