दिल्ली एनसीआर में सुबह से बारिश का सिलसिला जारी रहा, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. दिल्ली में लगातार ग्यारहवें दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक सामान्य 100 से नीचे रहा. रामगढ़ में भैरवी और दामोदर नदी में फंसे श्रद्धालुओं को स्थानीय दुकानदारों ने सफलतापूर्वक बचाया. मध्य प्रदेश के श्योपुर में 9 घंटे तक टापू पर फंसे एक चरवाहे को एसडीआरएफ के ऑपरेशन से सुरक्षित निकाला गया. भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर मंडी के बाढ़ प्रभावित इलाकों में मदद लेकर पहुंचा. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल और आसपास के इलाके में बन रहे सिस्टम के चलते कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा.