देश का आम बजट कल यानी 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रिकॉर्ड नौवीं बार बजट पेश कर इतिहास रचेंगी. इस बजट से उद्योग जगत को आर्थिक सुधारों की बड़ी उम्मीदें हैं. बजट के बाद भाजपा देश भर में 150 प्रेस मीट और पॉडकास्ट के जरिए एक मेगा आउटरीच अभियान चलाएगी. दूसरी ओर, महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा बदलाव हुआ है जहाँ अमृता पवार राज्य की पहली महिला डिप्टी सीएम बन गई हैं. वह पूर्व डिप्टी सीएम स्वर्गीय अजीत पवार की पत्नी हैं. इसके अलावा, भारतीय तटरक्षक बल कल अपना 50वां स्थापना दिवस मनाएगा. खेल जगत से बड़ी खबर है कि भारत ने न्यूजीलैंड को पांचवें टी-20 में 40 रन से हराकर सीरीज 4-1 से जीत ली है, जिसमें ईशान किशन ने शानदार शतक जड़ा.