दिल्ली में वीकेंड पर हुई जोरदार बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को धूप से राहत मिली. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है, जहाँ आज, कल रविवार 11 मई और सोमवार 12 मई को तेज हवाओं के साथ बारिश और आंधी की संभावना है, चारधाम यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. हिमाचल प्रदेश में भी 15 मई तक गरज के साथ बारिश और आंधी का अनुमान है.