दिल्ली में प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने ऐलान किया कि 'पहले चरण में 10,000 स्कूलों में एयर प्यूरीफायर लगाए जाएंगे' और इसके लिए आज टेंडर जारी होगा. मंत्री ने कहा कि हर क्लासरूम को सुरक्षित बनाया जाएगा. दूसरी तरफ, दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत घने कोहरे की चपेट में है और मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, शिरडी में मध्य प्रदेश के भक्त तेज बहादुर सिंह ने साईं बाबा को 20 लाख रुपये का सोने का मुकुट चढ़ाया है.