scorecardresearch

Top News: देवउठनी एकादशी पर अयोध्या-उज्जैन में उमड़ा आस्था का महासंगम, देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें

आज देशभर में देवउठनी एकादशी का पर्व मनाया जा रहा है, जिसमें अयोध्या, उज्जैन और पुरी के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ है. इस अवसर पर महाराष्ट्र के बारामती में सांप्रदायिक सौहार्द की एक अनूठी मिसाल देखने को मिली, जहां डिप्टी सीएम अजित पवार और एनसीपी नेता नवाब मलिक एक पुनर्निर्मित राम मंदिर और मस्जिद के कार्यक्रम में शामिल हुए. मान्यताओं के अनुसार, आज से भगवान विष्णु चार महीने की योग निद्रा से जागकर सृष्टि का संचालन संभालते हैं, जिससे सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. अयोध्या में लगभग 15 किलोमीटर लंबी पवित्र पंचकोसी परिक्रमा भी तड़के शुरू हो गई है, जिसमें हजारों श्रद्धालु हिस्सा लेकर पुण्य कमा रहे हैं.