आज देवशयनी एकादशी मनाई जा रही है, जिस पर श्रद्धालु भगवान विष्णु की आराधना कर रहे हैं. इस दिन अन्न, वस्त्र, जल और अन्य वस्तुओं का दान शुभ माना जाता है. देवशयनी एकादशी पर श्रीहरि चार महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने सभी देशवासियों को आषाडी एकादशी की शुभकामनाएं दीं और कहा, "भगवान विट्ठल का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे." आषाडी एकादशी पर पंढरपुर के विट्ठल रुक्मणी मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ा, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान विट्ठल और माता रुक्मणी की पूजा अर्चना की. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने भी मंदिरों में हाजिरी लगाई.