आज धनतेरस के साथ देश भर में दिवाली महापर्व की शुरुआत हो गई है. इस अवसर पर अयोध्या में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है, जहां 56 घाटों पर 28 लाख दीये जलाए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपोत्सव के दौरान पहले रामायण वैक्स म्यूजियम का भी उद्घाटन करेंगे. मथुरा में भी एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जहां वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर का खजाना 54 साल बाद खोला गया. वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर में अपने पोते-पोतियों के साथ दिवाली की खरीदारी करते दिखे. देश भर के बाजारों में ‘वोकल फॉर लोकल’ की झलक के साथ सोने-चांदी और अन्य वस्तुओं की बंपर खरीददारी हो रही है.