scorecardresearch

Top News: धीरेन्द्र शास्त्री की सनातन यात्रा में भक्तों का उत्साह चरम पर, देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें

कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की दिल्ली से वृंदावन तक की सनातन एकता पदयात्रा का आज तीसरा दिन है, जिसमें भारी भीड़ उमड़ रही है. वहीं, गुवाहाटी में भारतीय वायुसेना अपनी 93वीं वर्षगांठ पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में राफेल और तेजस समेत 75 विमानों के साथ एक शानदार एयर शो कर रही है. धीरेंद्र शास्त्री ने दावा किया है कि 'उनकी यात्रा 5,00,00,000 लोगों तक पहुंचेगी'. 7 नवंबर को दिल्ली के छतरपुर से शुरू हुई यह 170 किलोमीटर की पदयात्रा 16 नवंबर को वृंदावन में समाप्त होगी.