देशभर में नागपंचमी का उत्सव मनाया गया. मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना हुई, जिसमें उज्जैन के महाकाल मंदिर और अयोध्या के श्रीराम मंदिर में झूलन उत्सव की शुरुआत हुई. अमरनाथ यात्रा के दूसरे दिन भक्तों का उत्साह चरम पर रहा. जम्मू से पुंछ पहुंचे बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रियों का जोरदार स्वागत हुआ. यात्रा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.