scorecardresearch

Top News: पूरे देश में आज मनाई जाएगी रौशनी का त्योहार 'दीवाली'... देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें

देशभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से एक अनोखी अपील करते हुए कहा, 'आइए, हम भारतीय उत्पाद खरीदें और कहें- गर्व से कहो यह स्वदेशी है.'. अयोध्या में सरयू के तट पर 26,17,215 दीये जलाकर एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया, जिसके प्रमाण पत्र सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्राप्त किए. इस भव्य आयोजन में रामायण की थीम पर आधारित 3डी होलोग्राफिक लेजर शो और ड्रोन शो का भी आयोजन किया गया. वहीं, सीएम योगी ने अयोध्या की मलिन बस्तियों में और गोरखपुर के वनटांगिया गांव जाकर दिवाली मनाई. जम्मू-कश्मीर से लेकर अटारी बॉर्डर तक सेना और बीएसएफ के जवानों ने भी पूरे उत्साह के साथ दीपोत्सव मनाया.