पूरे देश में दिवाली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर बद्रीनाथ धाम, अयोध्या में राम मंदिर और अमृतसर के स्वर्ण मंदिर जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों को हजारों दीयों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के कालीघाट मंदिर में पूजा-अर्चना की, तो वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर में बीएसएफ जवानों के साथ समारोह में शामिल हुए. देश के वीर जवानों ने भी जम्मू-कश्मीर से लेकर भारत-चीन सीमा पर देशभक्ति के जयकारों के साथ दिवाली मनाई और मिठाइयां बांटीं. राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने जयपुर में सपरिवार लक्ष्मी-गणेश की पूजा की, जबकि मुंबई में अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे अभिनेताओं के घर भी रोशनी से जगमगाते नजर आए. अमरावती में विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी नवनीत राणा 111 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा के सामने आयोजित भव्य दीपोत्सव में शामिल हुए.