scorecardresearch

Kedarnath Dham में दिवाली उत्सव की रौनक, बड़ी संख्या में भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे भक्त

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में दिवाली पर 'श्री अन्न' से बने रागी लड्डू प्रसाद की शुरुआत की, साथ ही चार धाम यात्रा के समापन की घोषणा भी हो गई है. सीएम मोहन यादव ने आह्वान किया, 'हर घर गोशाला, हर गांव गोवर्धन पूजा करने का किया आवाहन'. इस नई पहल के साथ, महाकालेश्वर देश का पहला मंदिर बन गया है जहां मिलेट्स का प्रसाद मिलेगा. यह लड्डू रागी, गुड़, ड्राई फ्रूट और देसी घी से बनाया गया है.