scorecardresearch

आज से खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, 15 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया धाम

आज से बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं. पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ बद्री विशाल की पूजा अर्चना हुई. लोग धाम के दर्शन करने पहुंचे. सुबह सवा 6 बजे बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले गए, दो साल बाद श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से बाबा के द्वार खुले हैं. कपाट खुलने के मौके पर 15 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया बद्रीनाथ धाम, की गई शानदार लाइटिंग.

The doors of Badrinath Dham have opened from today. Badri Vishal was worshiped with traditional gaiety. People came to see the Dham. The doors of Badrinath Dham were opened at 6.15 am, after two years, Baba's doors are completely open for the devotees. Badrinath Dham decorated with 15 quintals of marigold flowers on the occasion of opening of the doors, brilliant lighting done.