scorecardresearch

देश में दशहरे की तैयारियां पूरी, दिल्ली में रावण दहन कार्यक्रम में नहीं होगा पटाखे का इस्तेमाल!

पूरे देश में बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा मनाया जा रहा है. आज रावण दहन की परंपरा है. कोरोना की पाबंदियों के कारण दिल्ली समेत तमाम शहरों में सीमित स्तर पर यह कार्यक्रम हो रहा है. दिल्ली में लाल किले के पास होनेवाले रावण दहन कार्यक्रम में पटाखों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. पटाखों की आवाज सुनाने के लिए पिछले साल के रिकॉर्डेड साउंड का इस्तेमाल होगा. साथ ही रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों की ऊंचाई भी इस बार कम कर दी गई है. देखें वीडियो.

India is celebrating Dussehra across the nation. No crackers will be allowed during the Ravan Dahan ritual. Covid norms will be followed during the celebration. Watch the video for more information.