scorecardresearch

चुनाव कानून संशोधन विधेयक 2021 लोकसभा में पास, बिल में वोटर ID को आधार कार्ड से जोड़ने का है प्रावधान

चुनाव कानून संशोधन विधेयक 2021 लोकसभा में पास हो गया है. बिल में वोटर ID को आधार कार्ड से जोड़ने का प्रावधान है. कानून बनने से वोटर लिस्ट में दोहराव और फर्जी मतदान रोकने में मदद मिलेगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले हफ्ते इस विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी थी. कानून मंत्री किरण रिजिजू ने पेश किया बिल. रिजिजू ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के हिसाब से है बिल. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.

The Election Laws (Amendment) Bill, 2021' passed in Lok Sabha. The Bill seeks to allow electoral registration officers to seek the Aadhaar number of people who want to register as voters "to establish the identity". Watch the video to know more.