दिवाली के त्योहार की शुरुआत धनतेरस से हो गई है, जिसे लेकर बाजारों में ज़बरदस्त उत्साह है और लगभग 50,000 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है. इस बीच, उत्तर प्रदेश ने रक्षा उत्पादन में एक बड़ी छलांग लगाई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बनी ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप को रवाना किया. वहीं, अयोध्या में 28 लाख दीये जलाकर दीपोत्सव का एक और विश्व कीर्तिमान बनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. साथ ही, दिल्ली में छठ महापर्व के लिए यमुना घाटों पर व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं.