अयोध्या में राम मंदिर पर ध्वजारोहण के लिए अनुष्ठान शुरू हो गया है, जो 25 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराएंगे। समारोह को लेकर अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और 15,000 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है.