अयोध्या में आज से पांच दिवसीय ध्वजारोहण अनुष्ठान का शुभारंभ हो गया है, जिसके तहत हनुमानगढ़ी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। दूसरी ओर, उदयपुर एक शाही शादी के लिए तैयार है, जिसमें माधुरी दीक्षित और ऋतिक रोशन जैसी बॉलीवुड हस्तियां शामिल हो रही हैं। दिल्ली में, इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसमें कुमार विश्वास और अल्ताफ राजा जैसे कलाकार प्रस्तुति देंगे.