प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की G-20 बैठक को लेकर सभी दलों के नेताओं से चर्चा की. राष्ट्रपति भवन में आयोजित सर्वदलीय बैठक में जी-20 की तैयारियों पर बात हुई. उदयपुर में पहली बार G-20 शिखर सम्मेलन की शेरपा बैठक का आयोजन किया गया. दुनिया भर से आए विदेशी डेलीगेट्स के स्वागत में भव्य तरीके से ताज सभागार को सजाया गया.
Prime Minister Narendra Modi discussed with leaders of all parties regarding the G-20 meeting. The all-party meeting held at Rashtrapati Bhavan discussed the preparations for the G-20. For the first time, the Sherpa meeting of the G-20 summit was organized in Udaipur. The Taj auditorium was decorated in a grand manner to welcome foreign delegates from all over the world.