चार साल पहले हुए आतंकी हमले की पहली बरसी पर शहादत देने वाले 40 सीआरपीएफ जवानों की याद में स्मारक स्थल का लेथपोरा में उद्घाटन किया गया था. यह स्मारक सीआरपीएफ की 185 बटालियन कैंप में स्थापित किया गया है. सीआरपीएफ के लेथपोरा कैंप में स्थित शहीद स्मारक पर 40 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई.
The memorial site was inaugurated at Lethpora in memory of the 40 CRPF jawans who laid down their lives on the first anniversary of the terror attack four years ago.