scorecardresearch

Today Top News: दक्षिण कश्मीर के शोपियां और हीरपोरा सहित ऊपरी इलाकों में हुई ताज़ा हल्की बर्फबारी, मुगल रोड क्षेत्र में बिछी बर्फ की चादर

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है. कश्मीर के शोपियां और हीरपोरा में ताजा बर्फबारी के बाद पूरी घाटी सफेद चादर से ढक गई है, जिससे 'आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना' जताई गई है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी और गाजियाबाद में भीषण ठंड के कारण 10 जनवरी तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वहीं, प्रयागराज के माघ मेले में इस साल 15 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है, जहां सुरक्षा के लिए एटीएस और एनडीआरएफ ने मॉक ड्रिल की है. जयपुर में 15 जनवरी को होने वाली पहली आर्मी डे परेड की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसमें ब्रह्मोस और अपाचे जैसे हथियारों का प्रदर्शन होगा. इसके अलावा, मथुरा में सांसद हेमा मालिनी ने 'सांसद खेल महोत्सव' का शुभारंभ किया और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में बीआईएस के स्थापना दिवस में शामिल हुए.