छत्रपति संभाजी महाराज का स्टैच्यू लंदन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है. यह दुनिया का सबसे ऊंचा स्टैच्यू बन गया है, जिसकी ऊंचाई 100 फीट से ज्यादा है. लोगों ने ढोल और आतिशबाजी के साथ इस उपलब्धि का जश्न मनाया. देशभर में नवरात्र की तैयारियां तेज हो गई हैं. 22 सितंबर से मां जगदंबा की पूजा अर्चना शुरू होगी और 1 अक्टूबर को समापन होगा. दिल्ली में पंडाल बनाए जा रहे हैं, जिसमें एक पंडाल सोलहवीं शताब्दी के राजा के महल के थीम पर इको फ्रेंडली बन रहा है.