scorecardresearch

Ganesh Chaturthi: लालबाग के राजा की पहली झलक, इको-फ्रेंडली मूर्तियों की धूम! देखें आज की बड़ी खबरें

मुंबई में लालबाग के राजा की पहली झलक सामने आई, जहां सुनहरे दरबार में बाप्पा विराजित दिखे. बाप्पा के हाथों में चक्र, शंख और गदा सजे थे. अकोला में रथ पर सवार होकर लालबाग के राजा की यात्रा निकली, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. गणेश चतुर्थी के लिए देश भर में भव्य तैयारियां चल रही हैं. अमरावती के जिराफ बंधुओं ने सिर्फ इको-फ्रेंडली मूर्तियां बनाने का संकल्प लिया है. झांसी में 50 महिलाओं का समूह गाय के गोबर, दूध, दही और घी से गणपति की मूर्तियां बना रहा है. आगर मालवा में भी महिलाएं गोबर, मिट्टी, तुलसी और फूलों के बीज से बाप्पा की मूर्तियां बना रही हैं, जो पर्यावरण के अनुकूल हैं. बीएमसी ने मोदक महोत्सव के तहत स्वादिष्ट पारंपरिक मोदक की डिलीवरी की और मूर्तिकरों को 10,800 लीटर पर्यावरण अनुकूल रंग निशुल्क उपलब्ध कराए. गगनयान मिशन के लिए पैराशूट एयर ड्रॉप टेस्ट सफल रहा. रक्षामंत्री ने गगनयान मिशन में शामिल अंतरिक्ष यात्रियों को सम्मानित करते हुए कहा, "शिवांशु शुक्ला भारती नहीं बल्कि पूरी मानवता के प्रतिनिधि हैं" भारत जर्मनी के साथ मिलकर अत्याधुनिक पनडुब्बियां बनाएगा, केंद्र ने 70,000 करोड़ के समझौते को मंजूरी दी है.