देशभर में गणेश उत्सव का चौथा दिन धूमधाम से मनाया गया. मुंबई के लालबागचा राजा और अंधेरी के राजा सहित विभिन्न पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. हैदराबाद में भारतीय सेना के शौर्य और स्वदेशी युद्धपोतों पर आधारित गणेश पंडाल आकर्षण का केंद्र रहा. सूरत में 25 किलो हीरे, सोने और चांदी से सजी सबसे अमीर गणेश प्रतिमा स्थापित की गई.