देशभर में गणेश उत्सव का चौथा दिन धूमधाम से मनाया गया. मुंबई के लालबागचा राजा और अंधेरी के राजा सहित विभिन्न पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. प्रधानमंत्री मोदी ने जापान में बुलेट ट्रेन ई-10 में सफर किया और जापानी सीएम शिगेरू इशिबा के साथ सेमीकंडक्टर प्लांट का दौरा किया. अयोध्या में रामपथ और धर्मपथ पर भव्य धनुष का निर्माण जारी है, दीपोत्सव 2025 के लिए 28 लाख दीप प्रज्वलित करने का लक्ष्य है.