scorecardresearch

Top News: देशभर में शुरू हुई गणेश उत्सव की भव्य तैयारियां, देखें आज की बड़ी खबरें

आज देश भर में नेशनल स्पेस डे मनाया जा रहा है, जो चंद्रयान-3 की सफलता की दूसरी वर्षगांठ का प्रतीक है. दिल्ली के भारत मंडपम में इसरो के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत ने स्पेस सेक्टर में नया कीर्तिमान बनाया है और जल्द ही गगनयान की उड़ान भरेगा, साथ ही आने वाले समय में स्पेस स्टेशन भी बनाएगा. इसरो चीफ ने बताया कि 23 अगस्त 2023 का दिन ऐतिहासिक था, जब चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव के पास सफलता में लैंडिंग कराई गई थी. इस बीच, देश भर में गणेशोत्सव की जोरदार तैयारियां चल रही हैं, जो 27 अगस्त को मनाया जाएगा. मुंबई के लालबाग के राजा के दरबार में इस बार तिरुपति बालाजी मंदिर की झलक दिखेगी. जीएसबी सेवा मंडल ने भक्तों की सुविधा के लिए स्काईवॉक बनाया है. लालबाग के राजा पंडाल में अंबानी परिवार की ओर से 24 घंटे भंडारा चलाया जाएगा. 25 अगस्त को लालबाग के राजा की पहली झलक दिखाई जाएगी.