scorecardresearch

गणेश उत्सव की तैयारी में सराबोर हुआ महाराष्ट्र, देखिए सुबह की बड़ी और अहम हेडलाइन्स

देश भर में 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के पावन मौके पर गणेश उत्सव मनाया जाएगा. गणपति बप्पा के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं. मुंबई के लालबाग के राजा के दरबार में इस बार तिरुपति बालाजी मंदिर की झलक दिखेगी. अंबानी परिवार की ओर से गणेशोत्सव के दौरान भक्तों के लिए 24 घंटे भंडारा चलाया जाएगा. 25 अगस्त को लालबाग के राजा की पहली झलक दिखाई जाएगी. प्रयागराज में गाय के गोबर से इको-फ्रेंडली गणपति की प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं. हैदराबाद में ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर गणेश पंडाल बना है, जिसमें भारतीय सैनिक यूनिफॉर्म में गणपति बप्पा और ब्रह्मोस मिसाइल का मॉडल है.