देश भर में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गणपति बप्पा को धूमधाम से विदाई दी गई. मुंबई के लालबाग के राजा से लेकर पुणे के दगडूशेठ हलवाई गणपति पंडाल तक, भक्तों ने 'गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ' के जयकारों के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया. इस दौरान कई जगहों पर विशेष झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए.