scorecardresearch

Top News Today: देशभर में बप्पा के स्वागत की भव्य तैयारियां, देखें आज की बड़ी और अहम खबरें

देशभर में गणेशोत्सव का उत्साह चरम पर है. मुंबई में लालबाग के राजा तिरुपति बालाजी मंदिर की थीम पर बने पंडाल में विराजमान होंगे. बीएमसी ने महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से मोदक महोत्सव का आयोजन किया है और मूर्तिकारों को पर्यावरण अनुकूल रंग उपलब्ध कराए हैं. कश्मीर में भी गणेश उत्सव की अद्भुत छटा दिख रही है, जहां पुणे के गणेश मंडलों ने कश्मीरी पंडितों को बप्पा की प्रतिमाएं सौंपी हैं. इस बीच, डीआरडीओ ने ओडिशा तट पर इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम का सफल परीक्षण कर भारत की वायु रक्षा प्रणाली को मजबूत किया है. जम्मू-कश्मीर के रामगढ़ में मणिपुर की कलाकार दयावती देवी ने कचरे से इको वंडर और बोटैनिकल गार्डन बनाकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया है, जिसे देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. फिजी के प्रधानमंत्री राबुका भारत दौरे पर पहुंचे और दिल्ली हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत हुआ. अमृतसर में गुरु ग्रंथ साहिब का 421वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया. देशभर में स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए कई मैराथन और साइकिल रैलियों का आयोजन किया गया.