गणेशोत्सव का दूसरा दिन मुंबई समेत देशभर में पूरे विधि विधान से मनाया गया. मुंबई के लालबाग के राजा के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ा. पुणे के दगड़ू शेठ हलवाई गणपति मंदिर में भी बड़ी संख्या में भक्तों ने दर्शन किए और हजारों महिलाओं ने एक साथ आरती की. उज्जैन में बाबा महाकाल का गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन बाप्पा के रूप में शृंगार हुआ. कौशल के किसानों ने नौ किलो सुपारी से 4.5 फीट ऊंची बप्पा की मूर्ति बनाई.