scorecardresearch

Top News Today: पहाड़ों पर हो सकती है बारिश और बर्फबारी, देखें आज का बड़ी खबरें

दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी है, जिसके चलते मौसम विभाग ने 22 दिसंबर तक के लिए अलर्ट जारी किया है. 'दिल्ली एन सीआर में आज कई जगहों पर घने कोरे का रेड अलर्ट' है. घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 40 से अधिक ट्रेनें 2 घंटे से ज्यादा लेट हो गई हैं और कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और जम्मू-कश्मीर में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी गई है. उत्तर प्रदेश के कानपुर, लखनऊ, अयोध्या और आगरा में भी विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की गई है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है. संतकबीरनगर और मेरठ में अधिकारियों ने रैन बसेरों का निरीक्षण कर जरूरतमंदों के लिए इंतजाम के निर्देश दिए हैं.