निर्माणाधीन राम मंदिर में बिजली कनेक्शन का काम पूरा हो गया है. सीएम योगी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी. बता दें कि 16 जनवरी को सरयू किनारे प्राण प्रतिष्ठा से पहले के विधि विधान कार्यक्रम किए जाएंगे. जिसमें दशविध स्नान , विष्णु पूजन, पंचगव्य प्राशन, और गोदान के साथ कारसेवकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
The work of electricity connection in the under construction Ram temple has been completed. CM Yogi gave this information on social media. Let us tell you that on January 16, rituals before the consecration of life will be organized on the banks of Saryu. In which tribute will be paid to the kar sevaks with Dashvidh bath, Vishnu puja, Panchagavya prashan, and Godaan.