बिहार में नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने एक बार फिर उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया। मंत्रिमंडल में भाजपा, जदयू और अन्य सहयोगी दलों के विधायकों को शामिल किया गया है। वहीं, अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह और राम विवाह उत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं, जिसके लिए रामनगरी को सजाया जा रहा है.