इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला समेत चार अंतरिक्ष यात्रियों की धरती पर सुरक्षित लैंडिंग हुई है. कैलिफोर्निया तट के प्रशांत महासागर में ड्रैगन कैप्सूल उतरा. 18 दिन बाद पृथ्वी पर लौटे शुभांशु शुक्ला ड्रैगन कैप्सूल से मुस्कुराते हुए बाहर निकले. एक्स फोर मिशन के अंतरिक्ष यात्री 60 से अधिक प्रयोगों का डेटा लेकर लौटे हैं. ड्रैगन कैप्सूल ने 27,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वायुमंडल में एंट्री की. लखनऊ में शुभांशु के परिवार समेत बड़ी संख्या में लोगों ने स्प्लैश डाउन प्रक्रिया का लाइव टेलीकास्ट देखा. शुभांशु के बाहर निकलते ही माता-पिता और बहन भावुक हुए. देश भर में एक्स फोर मिशन के संपन्न होने का जश्न मनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला की वापसी पर शुभकामनाएं दीं.