ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष फतह के बाद वतन लौटे. दिल्ली हवाई अड्डे पर उनका ढोल नगाड़ों के साथ अभिनंदन किया गया. दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया. इसरो चेयरमैन वी नन ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. शुभांशु शुक्ला की पत्नी कामना शुक्ला और बेटे से मुलाकात भावुक कर देने वाली थी. बेटे ने उन्हें देखते ही खुशी से गले लगा लिया. लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा और वंदे मातरम के जयकारे लगाए गए. केंद्रीय मंत्री श्रीधर सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि शुभांशु शुक्ला की वापसी भारत और इसरो के लिए गर्व का क्षण है. शुभांशु शुक्ला आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे और फिर अपने गृह नगर लखनऊ जाएंगे. वे 22-23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे और देशवासियों से अपनी 18 दिवसीय अंतरिक्ष यात्रा के अनुभव साझा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली एनसीआर को एक्सप्रेसवे की सौगात दी और रोहिणी में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया.